ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला विकास एवं समन्वय अनुश्रवण समिति 'दिशा' बैठक की अध्यक्षता की।

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला विकास एवं समन्वय अनुश्रवण समिति 'दिशा' बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में जिले के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारीगणों एवं जनप्रतिनिधियों नें भाग लिया।
बैठक में मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मा. मुख्यमंत्री श्रीयोगी आदित्यनाथ जी के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में चलाई जा रही विभिन्न केंद्र एवं राज्य प्रायोजित सरकारी योजनाओं के जिले में प्रगति की विस्तृत समीक्षा की एवं जनता तक उनका लाभ पहुंचाने पर जोर दिया।
इसके साथ ही साथ अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की गति में तेजी लाएं व केंद्र एवं राज्य सरकार के सौजन्य से चल रही योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता लाएं।