प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्टार्टअप इंडिया और मेक इन इंडिया के विज़न को साकार करने की दिशा में अग्रसर देश का युवा।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्टार्टअप इंडिया और मेक इन इंडिया के विज़न को साकार करने की दिशा में अग्रसर देश का युवा। 
श्री संगीत कुमार ने 2016 में नौकरी छोड़कर नोएडा में श्री सतीश शुक्ला, श्री बीर सिंह एवं अन्य साथियों के साथ एडवर्ब टेक्नोलॉजीस (Addverb Technologies) नाम से स्टार्टअप शुरू किया। यह स्टार्टअप न केवल सारे कंपोनेंट्स और पार्ट्स खुद manufacture करता है, बल्कि विश्व के कई देशों में रोबोट्स और मशीनें भी सप्लाई करता है।
इस तरह के स्टार्टअप से गौतमबुद्ध नगर के साथ-साथ देश के विकास को गति मिली हैं, वहीं युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ है।
संगीत जैसे युवा उद्यमियों के प्रयासों से आज भारत दुनिया में ऑटोमेशन और रोबोटिक्स के क्षेत्र में आरएंडडी केंद्र के रूप में उभरा है। भारतीय निर्माताओं को वैश्विक स्तर की टेक्नोलॉजी मुहैया कराने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है, जिससे भारतीय कंपनियां वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। 

संगीत, सतीश और बीर जैसे entreprenuers, अपना स्टार्टअप इंडिया शुरू करने की चाह रखने वाले देश के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं, और आत्मनिर्भर भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।