गौतमबुद्ध नगर में ग्रामीण विकास की दिशा में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निरंतर प्रगति हो रही है। ग्राम ज्योति योजना से गांवों में बिजली पहुंचाई जा रही है, प्रधानमंत्री आवास योजना से हर व्यक्ति का घर का सपना पूरा हो रहा है, और गांवों में सड़क निर्माण से यातायात में सुधार हो रहा है। गोबरधन योजना से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है, जबकि उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही डिजिटल गांव, मिशन इंद्रधनुष और शौचालय निर्माण जैसी योजनाएं भी समाज में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं।