मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज नोएडा सेक्टर-31 स्थित रोटरी क्लब आईएमए भवन में स्वास्थ्य जांच शिविर और रक्तदान शिविर का अवलोकन किया। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले सभी साथियों का हौसला बढ़ाया और समाज के प्रति उनके इस अमूल्य योगदान की सराहना की।
इस कार्यक्रम में मा. नोएडा विधायक श्री पंकज सिंह जी, नोएडा महानगर अध्यक्ष श्री महेश चौहान जी सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण भी उपस्थित रहे। यह शिविर समाजसेवा और जनकल्याण की भावना को मजबूत बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।







