आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान एवं 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया। नोएडा सेक्टर-62 में आयोजित इस शुभारंभ कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी जी एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी जी के साथ सम्मिलित हुआ। इस अवसर पर नोएडा विधायक श्री पंकज सिंह जी, नोएडा महानगर अध्यक्ष श्री महेश चौहान जी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार का यह संकल्प न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को प्रोत्साहन देगा, बल्कि समाज में समग्र रूप से सकारात्मक बदलाव का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।