परम पूज्य महंत महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी महेश योगी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया
आज सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी, श्री अयोध्या धाम से पधारे परम पूज्य संत श्री श्री 1008 श्रीमहंत महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी महेश योगी (श्रीपंच रामानंदीय निर्वाणी अनि अखाड़ा) जी से भेंट कर उनका परम कल्याणमय आशीर्वाद प्राप्त किया। उनके दिव्य सान्निध्य एवं आध्यात्मिक मार्गदर्शन से मन अत्यंत आनंदित व प्रेरित हुआ। ऐसे संतों का सान्निध्य समाज के…