कारगिल विजय दिवस पर वीरों को नमन

आज कारगिल विजय दिवस के पावन अवसर पर नोएडा सेक्टर-39 में आयोजित जिला संगोष्ठी में सम्मिलित होकर भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य, साहस और बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष श्री महेश चौहान जी, प्रिय क्षेत्रवासी, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। जय हिंद, जय भारत!

जनसुनवाई के माध्यम से समस्याओं का समाधान

आज नोएडा सेक्टर-27 स्थित कैंप कार्यालय पर जनसुनवाई के माध्यम से प्रिय क्षेत्रवासियों की समस्याओं से अवगत हुआ। प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जन संवाद और समस्या समाधान की निरंतर प्रक्रिया ही जनसेवा का वास्तविक माध्यम है।

सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

आज गौतमबुद्ध नगर जिले में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति (MP-RSC) एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले में हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या, स्कूली बसों के रखरखाव, दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं अन्य सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक…