गुरुआ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी उपेंद्र डांगी जी से भेंट

गया ज़िले के गुरुआ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा (एनडीए) प्रत्याशी श्री उपेंद्र डांगी जी से आत्मीय भेंट की। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सार्थक एवं रणनीतिक चर्चा हुई, जिसमें क्षेत्र के विकास और संगठन की मज़बूती पर विशेष बल दिया गया।

औरंगाबाद के वरिष्ठ पदाधिकारियों से चुनावी रणनीति पर चर्चा

बिहार प्रवास के दौरान आज पूर्व सांसद श्री सुशील सिंह जी, भाजपा अध्यक्ष औरंगाबाद श्री विजेन्द्र चंद्रवंशी जी, जिला प्रभारी श्री मनोज कुशवाहा जी तथा विधानसभा प्रभारी श्री दीपक जी से भेंट की। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों एवं संगठनात्मक रणनीति पर सार्थक चर्चा हुई।

ग्रेटर नोएडा में औरंगाबाद जिले के छात्रों से आत्मीय भेंट

अपने बिहार प्रवास के दौरान आज ग्रेटर नोएडा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय एवं गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में अध्ययनरत औरंगाबाद जिला निवासी छात्रों से आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर छात्रों को प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

औरंगाबाद भाजपा चुनाव कार्यालय में हुई सार्थक चर्चा

भारतीय जनता पार्टी चुनाव कार्यालय, औरंगाबाद में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सार्थक चर्चा की गई। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र के साथ एनडीए कार्यकर्ता पूर्ण उत्साह और समर्पण के साथ विजय की ओर अग्रसर हैं।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी से आत्मीय भेंट

प्रकाश पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर आज नई दिल्ली में मा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी से आत्मीय भेंट की तथा उन्हें दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस दौरान शिक्षा एवं राष्ट्र निर्माण से जुड़े विविध विषयों पर सार्थक चर्चा हुई।