आज अमर उजाला नोएडा संस्करण द्वारा आयोजित “MSME for Bharat” कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
नोएडा जैसे औद्योगिक नगर में आयोजित यह आयोजन प्रधानमंत्री जी के वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया के संकल्प को और मज़बूती प्रदान करता है।
कार्यक्रम के दौरान लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन देने, नई संभावनाओं पर विचार-विमर्श करने तथा उद्यमियों को सहयोग प्रदान करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
इस प्रकार के आयोजन स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने, रोज़गार के नए अवसर सृजित करने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में सहायक सिद्ध होते हैं।