मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज नोएडा सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में स्वच्छता अभियान में शामिल हुआ। इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष श्री महेश चौहान जी एवं अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सफाई की और हवन में सम्मिलित होकर मा. प्रधानमंत्री जी के उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की।
यह कार्यक्रम न केवल स्वच्छता और सेवा भाव का प्रतीक है बल्कि समाज को एकजुट होकर सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश भी देता है।