
अपने संसदीय क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर की खुर्जा विधानसभा स्थित कृषक श्रमिक ग्राम चौपाल, ग्राम नार मुहम्मदपुर में विकसित भारत–रोज़गार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत आयोजित विकसित भारत–जी राम जी जन जागरण अभियान में सहभागिता की।
इस अवसर पर उपस्थित प्रिय ग्रामवासियों से आत्मीय संवाद कर उन्हें विकसित भारत–जी राम जी योजना के उद्देश्य, लाभ एवं ग्रामीण जीवन में इसके सकारात्मक प्रभावों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार सृजन, आजीविका सुदृढ़ीकरण और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
इस जन जागरण अभियान के दौरान माननीय खुर्जा विधायक श्रीमती मीनाक्षी सिंह जी, जिलाध्यक्ष श्री विकास चौहान जी सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में प्रिय ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर विकसित भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।






