आज प्रभु श्री राम जी की पुण्य जन्मभूमि अयोध्या प्रवास के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों से भेंट की तथा “CISF, वंदे मातरम्, कोस्टल साइक्लोथन–2026” के सफल आयोजन के लिए CISF को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर देश की सुरक्षा में CISF के साहस, अनुशासन एवं समर्पण की सराहना की गई। राष्ट्र सेवा के प्रति CISF जवानों का योगदान प्रेरणादायक है और उनका यह अभियान देशभक्ति, एकता एवं जनजागरूकता का सशक्त संदेश देता है।







