आज संसदीय क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा स्थित ग्राम जगनपुर में हरियाणा प्रदेश के साथ आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से मंझावली (हरियाणा) से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रिय क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विकास और कनेक्टिविटी के महत्व पर प्रकाश डाला गया। शिलान्यास कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के मंत्री, राज्यसभा सांसद, विधायक, पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share this post







