आज नोएडा के सेक्टर-6 स्थित NEA सभागार में आयोजित अहिल्याबाई होल्कर त्रिशताब्दी स्मृति समारोह (जिला संगोष्ठी) में सम्मिलित हुआ।
इस अवसर पर तीर्थ स्थलों व मंदिरों के जीर्णोद्धार, महिला सशक्तिकरण तथा जन सेवा के क्षेत्र में अहिल्याबाई होल्कर जी द्वारा किए गए अद्वितीय कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रिय माताएं एवं बहनें, भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री श्री हरिओम शर्मा जी, नोएडा महानगर अध्यक्ष श्री महेश चौहान जी, पूर्व विधायक श्रीमती विमला बॉथम जी सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
यह आयोजन राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की ऐतिहासिक भूमिका को स्मरण करने एवं समाज को प्रेरणा देने का महत्वपूर्ण प्रयास रहा।