ब्रह्मकुमारीज विश्वविद्यालय में आयोजित गोष्ठी में सहभाग

आज नोएडा सेक्टर-134 स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज विश्वविद्यालय में आयोजित गोष्ठी में ब्रह्मकुमारी बहनों एवं प्रिय क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में सम्मिलित होकर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी बहनों के आध्यात्मिक एवं सामाजिक योगदान का अभिनंदन किया तथा आयोजन के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

मा. एमएलसी श्री दिलीप सिंह जी एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार सिंह जी से आत्मीय भेंट

आज नई दिल्ली में औरंगाबाद, बिहार के मा. एमएलसी श्री दिलीप सिंह जी तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट श्री मुकेश कुमार सिंह जी के साथ आत्मीय भेंट एवं सार्थक संवाद किया। क्षेत्रीय एवं संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।

स्व. धर्मेंद्र सिंह देओल जी की श्रद्धांजलि सभा में सहभाग

आज नई दिल्ली में फिल्म अभिनेता स्वर्गीय धर्मेंद्र सिंह देओल जी की श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही ईश्वर से प्रार्थना की कि वे दिवंगत पुण्यात्मा को मोक्ष प्रदान करें और उनके परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति दें। ॐ शांति।