आज सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में गौतमबुद्ध नगर जनपद में चल रहे विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक में जिले के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों और माननीय जनप्रतिनिधियों के साथ सहभागिता की।
बैठक में मा. राज्यमंत्री (लोक निर्माण विभाग) श्री कुंवर ब्रिजेश सिंह जी, मा. दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर जी, मा. जेवर विधायक श्री धीरेंद्र सिंह जी, दादरी चेयरमैन श्रीमती गीता पंडित जी, तथा गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा जी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विकास कार्यों की गति, जनसुविधाओं की उपलब्धता, एवं कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।







