आज गौतमबुद्ध नगर जिले में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति (MP-RSC) एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में जिले में हो रही ट्रैफिक जाम की समस्या, स्कूली बसों के रखरखाव, दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं अन्य सड़क सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में मा. दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर जी, मा. एम.एल.सी. श्री नरेंद्र भाटी जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अमित चौधरी जी, जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा जी, नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी एवं परिवहन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सभी संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए गए ताकि आमजन को राहत मिले और यातायात व्यवस्था में सुधार हो।