मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में गौतमबुद्ध नगर ने आज रक्षा क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाई है। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं मा. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी द्वारा गौतमबुद्ध नगर में आधुनिक रक्षा उपकरण एवं इंजन टेस्ट फैसिलिटी का लोकार्पण किया गया। यह सुविधा न केवल भारत की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाएगी बल्कि रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने के लक्ष्य को भी गति प्रदान करेगी। साथ ही, इस पहल से स्थानीय युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर सृजित होंगे और क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी नई दिशा मिलेगी।
Share this post