आज प्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी के साथ नोएडा सेक्टर-14ए स्थित गौशाला का निरीक्षण किया तथा वहाँ गौ माता को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर नोएडा महानगर अध्यक्ष श्री महेश चौहान जी, गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा जी, जिला पंचायत सदस्य श्री अमित चौधरी जी एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
यह भ्रमण न केवल गौ सेवा की व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करने का अवसर रहा, बल्कि समाज में पशुपालन और गौ संरक्षण के महत्व को भी रेखांकित करता है।