आज गौतमबुद्ध नगर कलेक्ट्रेट में माननीय लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री (उत्तर प्रदेश सरकार) एवं प्रभारी मंत्री श्री कुंवर बृजेश सिंह जी की अध्यक्षता में गौतमबुद्ध नगर जिले की जिला इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की बैठक में सहभागिता की गई। बैठक के दौरान जिले में विद्युत वितरण व्यवस्था एवं उपभोक्ताओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान विषय पर विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर जेवर विधायक, दादरी विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी एवं विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Share this post







