आज 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कर्तव्य पथ पर आयोजित भव्य गणतंत्र दिवस परेड में डॉ. उमा शर्मा जी एवं माननीय सांसद श्री बांसुरी स्वराज जी के साथ सहभागिता की। इस ऐतिहासिक परेड में हमारी सशस्त्र सेनाओं की सामरिक शक्ति, अनुशासन और पराक्रम का प्रभावशाली प्रदर्शन देश की सुरक्षा, सामर्थ्य और आत्मनिर्भरता का सशक्त संदेश देता है।
‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रस्तुत की गई भव्य झांकी एवं कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही, विभिन्न प्रदेशों की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाती आकर्षक झांकियों ने भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक समृद्धि की जीवंत झलक प्रस्तुत की।
यह आयोजन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में हम सभी को एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने की प्रेरणा देता है। गणतंत्र दिवस का यह गौरवपूर्ण अवसर देश के प्रति कर्तव्य, समर्पण और एकता के भाव को और सुदृढ़ करता है।







