गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रिय क्षेत्रवासियों के आवागमन को अधिक सुलभ एवं सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से वित्त वर्ष 2025–26 के अंतर्गत आज ₹1089.93 लाख की लागत से 6.30 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना का शिलान्यास किया। यह कार्य बादलपुर नहर की पटरी से ईस्टर्न पेरीफेरल मार्ग तक अर्ध जिला मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से संबंधित है, जो क्षेत्र के यातायात, विकास और संपर्क व्यवस्था को सशक्त बनाएगा।
इस शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर जी, जिलाध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अमित चौधरी जी सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता गण एवं बड़ी संख्या में प्रिय क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। यह परियोजना क्षेत्रीय विकास को नई गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।







