आज अपने संसदीय क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर की दादरी विधानसभा अंतर्गत कृषक श्रमिक ग्राम दुजाना में आयोजित विकसित भारत–जी राम जी जन जागरण अभियान में सहभागिता की। इस अवसर पर उपस्थित प्रिय ग्रामवासियों के साथ विकसित भारत – रोज़गार और आजीविका के लिए गारंटी मिशन (ग्रामीण) के विषय में विस्तृत एवं सार्थक चर्चा हुई।
कार्यक्रम में दादरी विधायक श्री तेजपाल नागर जी, जिलाध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा जी, एमएलसी श्री श्रीचंद शर्मा जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अमित चौधरी जी सहित क्षेत्रवासी एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे। यह अभियान ग्रामीण विकास, आत्मनिर्भरता और सशक्त भारत के संकल्प को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।







