आज नोएडा सेक्टर-148 में दानवीर भामाशाह जी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित व्यापारी कल्याण दिवस पर सहभागिता करते हुए, सर्वोच्च राजस्व योगदान देने वाले व्यापारी बंधुओं को ‘भामाशाह सम्मान’ से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान समाज एवं राष्ट्र निर्माण में व्यापारिक वर्ग की भूमिका को रेखांकित करते हुए उनके विशेष योगदान की सराहना की गई।
इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी श्री मनीष वर्मा जी, अपर आयुक्त (राज्य कर विभाग) श्री संदीप भगिया जी, एवं क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित व्यापारीगण उपस्थित रहे।