
आज नोएडा सेक्टर-27 स्थित जिलाधिकारी कार्यालय, नोएडा में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति (MP-RSC) एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने एवं विद्यालय यान परिवहन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर जेवर विधायक श्री धीरेंद्र सिंह जी, गौतमबुद्ध नगर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अमित चौधरी जी, जिलाधिकारी श्रीमती मेधा रूपम जी सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा, विद्यालय वाहनों के मानकों का पालन, यातायात नियमों की प्रभावी क्रियान्वयन एवं आम नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
इस समीक्षा बैठक का उद्देश्य जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा विद्यालय आने-जाने वाले बच्चों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना है, जिससे एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था का निर्माण किया जा सके।






